वीरभद्र और अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर किए कई वार

0

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, श्री रेणुका जी।। सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के माईना में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान वीरभद्र सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार ने कांग्रेस सरकार के दौरान खोले गए संस्थानों को बंद करने की कोशिश की तो पार्टी विरोध प्रदर्शन से नहीं चूकेगी।

वीरभद्र सिंह ने बीजेपी सरकार पर प्रदेश को नीलाम करने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के लोगों की जमीन बेचने की मंशा रखती है सरकार। तबादलों को लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरने की कोशिश की।

अग्निहोत्री भी हुए हमलावर
कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा- जयराम सरकार जिस तरीके से चल रही है, उससे नजर आ रहा है कि यह जल्द जयराम जी की हो जाएगी।

उन्होंने भी कहा कि 118 में किसी तरह का बदलाव बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मरे हुए कर्मचारियों तक के तबादले हो रहे हैं और लगता है कि जयराम सरकार कर्ज लेने का नया रिकॉर्ड बनाएगी।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

 

वीरभद्र सिंह का यह सम्मान यहां के कांग्रेस के विधायक विनय कुमार द्वारा आयोजित किया गया था।

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)