Site icon In Himachal | इन हिमाचल

CM, मंत्री या सत्ताधारियों की इन हरकतों पर नजर रखें

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जो आदर्श आचार संहिता लागू हुई है, उससे कई तरह के काम नहीं किया जा सकेंगे। ऐसी व्यवस्था इसलिए की जाती है, ताकि सत्ता में रहे लोग सरकारी पैसे और मशीनरी को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल न कर लें। अगर कोई इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है तो चुनाव आयोग के पास उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अधिकार है।

 

ध्यान से पढ़ें, ताकि आप किसी को ऐसा करते हुए देखें तो चुनाव आयोग को सूचना दे सकें:

अगर आप ऐसा कुछ होते हुए देखते हैं, अगर मुख्यमंत्री या किसी मंत्री को नियमों को तोड़ते देखते हैं तो चुनाव आयोग को वेबसाइट के जरिए या फोन करके सूचना दे सकते हैं। इसके लिए आप ऐप्लिकेशन के जरिए मोबाइल फोन से भी शिकायत कर सकते हैं।

 

चुनाव आयोग का ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version