मानसिक रूप से कमजोर बच्ची से दुराचार के आरोप में दादा और चाचा अरेस्ट

0

एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क, मंडी।।  मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग बच्ची से दुराचार के मामले में नई जानकारी सामने आई है। अब परिवार में ही दादा और चाचा लगने वाले दो लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं। संदिग्धों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी आपस में पिता-पुत्र हैं। बूढ़ा आरोपी पीड़िता के दादा का भाई है। दूसरा आरोपी इसी बुजुर्ग का बेटा है। पुलिस को पीड़िता की मां से शिकायत मिली थी कि बेटी को अचानक पेट में दर्द उठा था। इसके बाद पता चला था कि कथित तौर पर इन दोनों ने बच्ची के साथ दुराचार किया था।

एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 (2) और 34 के साथ-साथ पोक्सो ऐक्ट के तहत मंडी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और इसे सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित किया गया है)