लाइव पोल में विकास के मामले में कांग्रेस पर भारी पड़ी बीजेपी

0

इन हिमाचल डेस्क।। लाइव रिऐक्शन के नतीजों के मुताबिक ऑनलाइन मौजूद रहने वाले लोगों को लगता है कि पिछले 20 सालों में कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी ने ज्यादा विकास करवाया है। पिछले 20 सालों में 10 साल कांग्रेस और 10 साल बीजेपी का शासन रहा है। यानी दोनों दल बारी-बारी दो-दो बार सत्ता में रहे हैं।

 

लाइव रिऐक्शन पोल में लोगों को रिऐक्ट करना होता है और उसके हिसाब से काउंटर ऑप्शन में ऐड हो जाता है। बीजेपी के पक्ष के लिए Love और कांग्रेस के लिए Wow का ऑप्शन था। पिछले लाइव पोल की ही तरह इस बार भी Like ऑप्शन को नहीं रखा गया था क्योंकि बहुत से लोग सबसे पहले वीडियो को लाइक करते हैं जिससे नतीजे प्रभावित होते हैं।

 

लगभग 46 मिनट तक चले लाइव पोल में 610 लोगों ने बताया कि उनकी नजर में बीजेपी की सरकारों ने ज्यादा विकास करवाया है जबकि 347 की राय में कांग्रेस ने ज्यादा विकास करवाया।

इससे एक दिन पहले पोल करवाया गया था कि वीरभद्र सिंह और प्रेम कुमार धूमल में से किसे जनता अगला सीएम देखना चाहती है। उस मामले में वीरभद्र सिंह बीजेपी के सीएम कैंडिडेट धूमल पर थोड़े से भारी पड़े थे, मगर यह अंतर ज्यादा नहीं था। उस लाइव पोल के नतीजे जानने के लिए यहां क्लिक करें।