एमबीएम न्यूज नेटवर्क, शिमला।। कोटखाई गैंगरेप ऐंड मर्डर केस में गुरुवार को सीबीआई ने ताजा स्टेटस रिपोर्ट फाइल की है। एक दिन पहले ही हाई कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाई थी औऱ उसके डायरेक्टर को तलब किया था। जानकारी मिली है आज सीबीआई ने फरेंसिक लैब से डीएनए सैंपल्स समेत कुछ अहम तथ्य रखे हैं।
हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की गई। सुनवाई के बाद सीबीआई के वकील ने कहा कि हमने कोर्ट के सामने नए तथ्य रखे हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई को केस में एक बड़ी लीड मिली है और जल्द महत्वपूर्ण बात सामने आएगी।
![](https://inhimachal.in/wp-content/uploads/2017/09/gudia.jpg)
एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें
वकील अंशुल बंसल ने कहा कि सीबीआई साइंटिफिक तरीके से जांच कर रही है और सुनवाई से पहले ही अपराधी सामने आ जाएंगे।
(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)