ऊना।। हिमाचल प्रदेश के ऊना में कथित तौर पर अपने पिता की बदसलूकी से तंग आकर एक बच्चे ने थाने में शिकायत कर दी। बच्चे ने कहा कि पिता शराब पीकर मेरी और बहन की अक्सर बेरहमी से पिटाई करते हैं और गालियां भी देते हैं।
बच्चा वर्दी में ही थाने पहुंच गया था। यह मामला अंब के एक गांव का है। पुलिस ने बच्चे की शिकायत के आधार पर बच्चे के पिता और पंचायत प्रधान को थाने बुलाया। पुलिस के सामने पिता ने वादा कि कि अब कभी बच्चों की पिटाई नहीं करूंगा।
अंब के डीएसपी मनोज जम्वाल ने मीडिया को जानकारी दी है कि उस शख्स के खिलाफ इस शर्त पर कार्रवाई नहीं की गई है कि वह कभी बच्चों से दुर्व्यवहार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि बच्चे ने भी इस बात के लिए सहमति दे दी थी।
पुलिस का कहना है इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और आगे भी शिकायत करने वाले बच्चे के पिता के व्यवहार पर नजर रखी जाएगी।