शिमला।। नाइजीरिया में बंधक बनाकर रखे गए हिमाचल प्रदेश के तीनों युवकों की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसकी जानकारी दी है।
हिमाचल के ये तीनों युवक मर्चेंट नेवी में थे। समुद्री लुटेरों ने इन्हें बंदूकों के दम पर अगवा कर लिया था और नाइजीरिया में बंधक बनाकर रखा था। लुटेरे इन लड़कों के परिजनों से रिहा करने के बदले भारी भरकम फिरौती मांग रहे थे।
We have secured the release of three Indian nationals Sushil Kumar, Pankaj Kumar and Ajay Kumar – all from Himachal Pradesh who were abducted in Nigeria. I appreciate the efforts of Shri B.N.Reddy Indian High Commissioner in Nigeria. @jairamthakurbjp pic.twitter.com/hDZVqWSKRi
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 11, 2018
तीनों युवा कांगड़ा जिले के हैं। इनमें अजय कुमार पालमपुर से है, पंकज नगरोटा बगवां से और सुशील कुमार नगरोटा सूरिया से।
परिजन काफी दिनों से इन्हें छुड़ाने की मांग कर रहे थे और वे बदले में लुटेरों द्वारा मांगी गई रकम देने को भी तैयार थे। यह मामला विधानसभा में भी उठा था और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि विदेश मंत्रालय लगातार नाइजीरिया के दूतावास के संपर्क में है।