हिमाचल की बेटी की बेबसी भरी पोस्ट से नम हुई हर आंख

0

मंडी।। हिमाचल प्रदेश में एक पोस्ट वायरल हो गई है जिसमें एक महिला ने अपने ऊपर हुए अत्याचारों का दर्द बयां किया है। मंडी जिले के सुंदरनगर के तहत आने वाले एक गांव की महिला ने बताया है कि उसके ससुराल वाले किस तरह उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। आंखों में आंसू, जख्मों के निशान, सूजा हुआ चेहरा, टांकों के निशान…. तस्वीरों में यही सब है।

महिला ने पोस्ट में लिखा है कि उसके पति, सास-ससुर ने उसकी हालत खराब कर दी है। अब मुझे घर से निकाल रहे हैं। मेरे मम्मी-पापा को भी इन लोगों ने दुखी कर रखा है। समझ नहीं आया क्या करें, क्या न।

लेकिन इससे भी गंभीर बात है पुलिस पर लगे कार्रवाई न करने के आरोप। हिमाचल पुलिस जो पहले से ही ढीले रवैये के लिए आलोचनाओं में घिरी है, प्रदेश में कई जगहों में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं कि वह कार्रवाई करना तो दूर, शिकायत दर्ज करने के बजाय समझौता करने पर उतारू रहती है। ऐसे में इस घटना को लेकर भी उसपर सवाल उठने लगे हैं।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस का कहना है कि 19 फरवरी को ही घरेलू हिंसा का मामला दर्ज हुआ है और कार्रवाई की जा रही है। जबकि महिला का दावा है कि पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है और ‘बिक जाती है।’ महिला ने यह पोस्ट 26 फरवरी की रात को डाली है। संभव है कि पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकालने की कोशिश की होगी, तब विवशता में उसने यह पोस्ट डाली।

15 हज़ार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को शेयर कर चुके हैं और असंख्य टिप्पणियां आई हैं। हर कोई तस्वीरों में हालत देखकर द्रवित है और गुस्से में है।