हिमाचल में बीजेपी के दो सांसदों के टिकट कटना तय

1

इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर किसे उतारा जाए, इस बात को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों खेमों में मंथन जारी है। मगर अब खबर आई है कि बीजेपी हिमाचल की दो सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काटने जा रही है।

देर रात तक भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में इस बात पर चर्चा होती रही कि किस सीट पर किसे उतारा जाए। सूत्रों के मुताबिक बीत रात शिमला और मंडी पर चर्चा हुई। दोनों सीटों पर नाम लगभग तय हैं। खास बात यह है कि इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी का नाम फाइनल करने में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की राय अहम होगी।

आज दो सीटों पर फैसला
आज बीजेपी हमीरपुर और कांगड़ा से प्रत्याशियों के नाम तय करेगी। हमीरपुर में टिकट के चयन में जहां पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की राय अहम होगी, वहीं कांगड़ा सीट पर प्रत्याशी तय करने में पूर्व सीएम शांता कुमार की राय अहम रहेगी।

सूत्रों का यह भी कहना है कि कांगड़ा सीट पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। यहां से अगर नए चेहरे को उतारा जा सकता है तो उसका नाम सबको चौंका सकता है।

अगर इन दो सीटों पर भी आज ही प्रत्याशी तय हो गए तो रात तक या फिर कल हिमाचल से बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है।

जानें, चार सीटों पर किस पार्टी से किसे कैंडिडेट चाहती है जनता