आईजीएमसी रैगिंग मामले में चार छात्र सस्पेंड, हॉस्टल से भी निकाले

0

शिमला।। शिमला आईजीएमसी में एमबीबीएस फर्स्ट इयर के छात्रों की रैगिंग लेने के मामले में सेकंड इयर के चार छात्र निलंबित कर दिए गए हैं। इन छात्रों को हॉस्टल से भी निकाल दिया गया है।

कॉलेज प्रशासन ने एक ऑडियो क्लिप के आधार पर यह कार्रवाई की है। इसमें कथित तौर पर छात्रों की रैगिंग के समय हुई बातचीत रिकॉर्ड हुई थी।

कॉलेज प्रशासन ने अपने स्तर पर कार्रवाई करने के बाद ऑडियो क्लिप समेत मामला पुलिस को सौंप दिया है। छात्रों के सस्पेंशन की खबर उनके पैरंट्स को भी लेटर के ज़रिए दे दी गई है।

आईजीएमसी शिमला में प्रथम वर्ष के छात्रों ने आरोप लाया था कि फ्रेशर पार्टी से एक दिन पहले हुई रिहर्सल के दौरान उनकी रैगिंग की गई थी। इसके बाद छात्रों ने ऐंटी रैगिंग हेल्पलाइन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी।