इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल प्रदेश सरकार के उपक्रम hmpc के बारे में आपने सुना ही होगा जो जगह-जगह फलों के जूस और अन्य प्रॉडक्ट बेचती है। एचपीएमसी के मिनरल वॉटर की बोतलें भी उपलब्ध हैं। मगर आप अगर यह सोचकर एचपीएमसी का पानी लेते हैं कि सरकारी है तो अच्छा होगा, तो सावधान हो जाएं। हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस से यात्रा कर रहे एक यात्री ने बस मे दी जाने वाली hpmc की वॉटर बॉटल का वीडियो डाला है जिसमें बोतल के अंदर कई तरह की अशुद्धियां तैरती हुई नजर आ रही हैं। यह पहला मौका नहीं है जब hpmc के पानी में शिकायत आई हो। पहले भी यात्री पानी खराब होने की शिकायत करते रहे हैं। नीचे वीडियो देखें:
फेसबुक पर आदर्श राठौर नाम के एक शख्स ने दो वीडियो पोस्ट किए हैं। पहले वीडियो में सीलबंद बोतल नजर आ रही है और फिर कैमरे को बोतल से सटाने पर अंदर कुछ अशुद्धियां तैरती नजर आती हैं। दूसरा वीडियो और करीब से लिया गया है जिसमें कई तरह की गंदगियां तैरती दिखती हैं। वीडियो के साथ पोस्ट किया गया है- ‘HRTC वॉल्वो बस से यात्रा करें तो उसमें दिया जाने वाला hpmc का पानी बिल्कुल न पिएं। पिछली बार यात्रा करते वक्त स्वाद अजीब लगा था। इस बार बोतल को चेक किया तो कई कण तैरते मिले।’ (दूसरा वीडियो नीचे है)
गौरतलब है कि पहले भी hrtc के यात्रियों ने इस तरह की शिकायत की थी। अगस्त 2014 में वोल्वो बसों मे यात्रियों को दिए जाने वाली बोतल में कचरा आने पर HRTC ने HPMC को नोटिस भेजा था। एचपीएमसी ने उस वक्त दावा किया था कि पानी सप्लाई करने वाली कंपनी को बदला जाएगा और नई कंपनी को ठेका दिया जाएगा (पढ़ें खबर)। मगर वीडियो में दिख रहे इन कणों को देखकर तो यही लगता है मानो पानी को फिल्टर किए बिना ही डाल दिया गया है। अगर ऐसा है तो सरकारी कंपनी की तरफ से यह बड़ी लापरवाही है।
Podcast: Play in new window | Download