Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल: कोका कोला ने नहीं किया लॉकडाउन का पालन, FIR

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के ख़तरे को टालने के लिए उठाए गए एहतियाती कदमों को नज़रअंदाज़ करने के लिए कोका कोला के प्लांट पर एफआईआर की गई है। आवश्यक चीज़ों और सेवाओं के अलावा अन्य सभी चीज़ों को बनाने वाले प्लांट लॉकडाउन के कारण बंद रखने होते हैं मगर अधिकारियों का कहना है कि कोका कोला का संयंत्र चल रहा था।

सोलह के बद्दी के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने कहा कि नालागढ़ में कृष फ्लैक्सीपैक्स की ओर से चलाई जा रही कोका कोला फैक्ट्री का सोमवार रात को अचानक निरीक्षण किया गया, जिसमें इसे खुला पाया गया।

पंजाब केसरी की ख़बर के अनुसार, रोहित मालपानी ने कहा कि नालागढ़ पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 188 (सार्वजनिक सेवक के विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत कारखाने और उसके मालिकों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई पर कंपनी की आधिकारिक प्रतिक्रिया ख़बर लिखे जाने तक सार्वजनिक नहीं हुई है।

हिमाचल में सरकारी दफ्तर 26 मार्च तक बंद, कर्मचारियों को विशेष निर्देश

कोरोना वायरस की ज़रूरी बातें जो आपको मालूम होनी चाहिए

Exit mobile version