मैं सीएम बनूं या न बनूं, सरकार कांग्रेस की ही बनेगी: वीरभद्र

0

कुल्लू।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि मैं सातवीं बार सीएम बनूं या नहीं, मगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी। उन्होंंने कांग्रेस में गुटबाजी के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि गुटबाजी भाजपा में है।

 

कुल्लू में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी में सीएम की दौड़ में 15 लोग हैं जबकि कांग्रेस में ऐसा नहीं है। ढालपुर में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, इसलिए मतभेदों को भुलाकर, एकजुट होकर आगे बढ़ना है।

 

सीएम ने कहा कि सबसे बड़ी लड़ाई टिकटों पर होती है और इससे घर बंट जाते हैं। हर हलके से एक को ही टिकट मिल सकता है। टिकट के लिए सभी कोशिश करें, मगर बाद में टिकट मिलने वाले के पीछे चलकर उसे कामयाब बनाएं।