कोरोना रोकने में जुटे हैं मंत्री, बीजेपी विधायक और पदाधिकारी: जयराम ठाकुर

1

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारी कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने में लगे हैं। उन्होंने पार्टी नेताओं से इस दौरान कोरोना संक्रमित लोगों से बात करने एवं उनको मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी जुटाने के लिए आगे आने को कहा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस नेता सरकार के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के इस झूठे प्रचार को बेनकाब करने के लिए आगे आने का आह्वान किया है।

सीएम ने मंत्रिमंडल बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप एवं पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोरोना संक्रमण के बीच मानसून सत्र को आयोजित करने वाला देश का पहला राज्य है। इसके विपरीत जहां कुछ राज्यों में मानसून सत्र हुआ ही नहीं, वहीं कई जगह इसे 1 या 2 दिन में समाप्त कर दिया गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शीतकालीन सत्र को धर्मशाला में आयोजित करने के लिए भी तैयार थी लेकिन सर्द मौसम में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे रद्द करने का निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि इस समय सरकार का पहला काम प्रत्येक व्यक्ति के बहुमूल्य जीवन को बचाना है।

सीएम ने उम्मीद जताई कि देश और प्रदेश शीघ्र इस महामारी से मुक्त होगा, लेकिन इसके लिए आम आदमी को सरकार की तरफ से जारी हिदायतों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से वर्चुअल बैठक करके आपस में संवाद कायम रखने और लोगों की सेवा में जुटे रहने का आग्रह किया।

कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दें भाजपा के कार्यकर्ता: सीएम