एमबीएम न्यूज नेटवर्क, कुल्लू।। कुल्लू में माशनूनाला के पास खाई में गिरी एचआरटीसी बस की दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे टैक्सी चालक की मौत हो गई है। गंभीर रूप से से जख्मी टैक्सी चालक को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया था, जहां उसने आखिरी सांस ली।
आरोपी टैक्सी चालक को क्षेत्रीय अस्पताल से मंगलवार को पीजीआई रैफर किया था और उसे पीजीआई चण्डीगढ़ में उपचार के लिए भर्ती कर दिया था। मगर जानकारी के अनुसार बुधवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 34 वर्षीय टैक्सी चालक इंद्र जीत सिंह को टांगों और शरीर के अन्य कई भागों में चोटें पहुंची थी।
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के डॉक्टरों ने टैक्सी चालक की नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर किया था। इसके बाद ऐंबुलेंस के माध्यम से उसे पीजीआई पहुंचाया गया था। मंगलवार से उसका उपचार शुरू हुआ था।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें
गौरतलब है कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर-कंडक्टर बस से उतरकर कहीं चले गए थे, ऐसे में अपनी टैक्सी निकालने के लिए आरोपी ने खुद बस को हटाने की कोशिश की थी। इसी दौरान बस खाई में लुढ़क गई थी।
(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और इसे सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित किया गया है)