एक साल के भीतर शुरू होगा भानुपल्ली -बिलासपुर रेलवे ट्रैक का कार्य

0
हिमाचल प्रदेश की पहली बड़ी रेल परियोजना पर जल्द काम शुरू होने की उम्मीद जग गई है। भानुपल्ली- बिलासपुर-बेरी ब्राडगेज रेल लाइन का काम उत्तर रेलवे ने रेल विकास निगम को सौंप दिया है। निगम ने इस अहम रेल ट्रैक के सेटेलाइट सर्वे का काम भी आरंभ कर दिया। दावा है कि करीब दो महीने के भीतर सर्वे रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। इसके बाद एलाइनमेंट का काम शुरू होगा। इसके बाद रेल पटरी बिछाने का काम शुरू हो जाएगा।

पहले चरण में रेल ट्रैक भानुपल्ली से धरोट तक बिछेगा। दूसरे चरण में इसे बेरी तक बनाया जाएगा। केंद्र सरकार की इसे कुल्लू-मनाली होते हुए लेह तक ले जाने की भी योजना है। वर्षों से राजनीतिक पालने में झूल रही 63.1 किलोमीटर भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन के जल्द धरातल पर उतरने के आसार बन गए हैं।

नंगल से भाखड़ा चलने वाली ट्रेन का चित्र

करीब 2964 करोड़ लागत से बनने वाली इस ब्रॉडगेज लाइन के सेटेलाइट सर्वे का काम चल रहा है। भू अधिग्रहण के लिए सोशल इंपैक्ट कमेटी के गठन के लिए राज्य सरकार को प्रपोजल भेज दिया है। खास यह है कि रेलवे ग्रामीणों को जमीन का मुआवजा नए भू-अधिग्रहण बिल के तहत अदा करेगा।