IPS भी नहीं रोक सकते रेप; सहमति से होते हैं ज्यादातर मामले: डीजीपी

0

मंडी।। हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी ने कहा है कि आईपीएस भी दुष्कर्म नहीं रोक सकते। मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस के मुखिया ने यह भी कहा कि ज्यादातर मामले आपसी सहमति से होते हैं और बाद में दुष्कर्म के मामले बना दिए जाते हैं।

डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि एक एजेंसी के सर्वे के मुताबिक हिमाचल पुलिस अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के मामले में अव्वल है। इसके बाद महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह के अपराधों में कमी आई है।

ख़बर है कि इस दौरान उन्होंने कहा, “आईपीएस या अन्य पुलिस जवान दुष्कर्म नहीं रोक सकते। अधिकतर मामले आपसी सहमति के कारण होते होते हैं जो बाद में दुष्कर्म के मामले बना दिए जाते हैं।” उन्होंने कहा कि समाज को सुधार की भी जरूरत है।