शिमला में शूट हुई शॉर्ट फिल्म ‘बुलबुल’ का ट्रेलर देखा आपने?

0

इन हिमाचल डेस्क।। दिव्या खोसला कुमार की शॉर्ट मूवी बुलबुल का ट्रेलर इस वक्त यूट्यूब के ट्रेडिंग वीडियोज़ में नज़र आ रहा है। इसमें ‘बुलबुल’ नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं खुद दिव्या खोसला कुमार। खास बात यह है कि इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई है और वह भी शिमला में। इसमें शिमला शहर के साथ-साथ यहां के रेलवे स्टेशन और बाहरी इलाकों की झलक भी देखने को मिलती है।

इस शॉर्ट मूवी का ट्रेलर को देखें तो रिज में एक पुलिसकर्मी बुलबुल का पीछा करता भी नजर आता है। इसमें कुछ कॉमिडी, कुछ सस्पेंस, दुख भरे सीन होने की भी उम्मीद है। बुलबुल को क्यूट सी लड़की के किरदार में दिखाया गया है जो एक लड़के को प्यार करती है और उसे हासिल करना चाहती है।

यह शॉर्ट फिल्म यूट्यूब पर ब्रॉडकास्ट होगी। देखें इसका ट्रेलर:

20 मिनट की इस फिल्म को टी-सिरीज़ ने प्रड्यूस किया है।