एमबीएम न्यूज नेटवर्क, नाहन।। हिमाचल प्रदेश के नाहन की प्रतिष्ठा कुंवर जब पांच साल की थीं, तब उन्होंने पहला स्केच बनाया था। मगर उसके बाद स्केचिंग को उन्होंने अपना पैशन बना लिया। 14 साल की प्रतिष्ठा आज सिर्फ पेंसिल इस्तेमाल करके ऐसे कृतियां तैयार करती हैं कि देखने वाले हैरान रह जाएं।
प्रतिष्ठा के पिता कुंवर निर्भय सिंह और दादा कुंवर सत्यदेव सिंह भी इस कला में महारत रखते हैं। कहा जा सकता है कि यह हुनर उन्हें विरासत में मिला है, लेकिन प्रतिष्ठा ने तो सबको पीछे छोड़ने की ठानी हुई है।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें
पिता पंचकूला में सैटल हैं, लिहाजा वहीं दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। प्रतिष्ठा कुंवर ने बताया कि उन्होंने दो बार स्केच प्रदर्शित भी किए हैं।
उन्होंने कहा कि स्कैच बनाना पूरी तरह से मूड पर निर्भर करता है। ऐसा नहीं है कि रोज स्केचिंग करती हैं। प्रतिष्ठा बताती हैं कि उन्हें पूरे परिवार से सहयोग मिलता है।
(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)