शिमला।। नगरोटा बगवां में हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे के सामने कहा था- राजा को रंक और रंक को राजा बनते देर नहीं लगती। मुख्यमंत्री वीरभद्र ने सिंह इस बयान पर पलटवार किया है। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- मैं तो खुद चाहता हूं कि बाली जल्द से राजा नहीं, बल्कि महाराजा बन जाएं।
सीएम ने पूर्व विधायक निखिल राजौर की तरफ से लगाए गए उन आरोपों को भी गलत बताया, जिनमें कहा गया था कि वीरभद्र ने निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करने की बात कही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि निखिल राजौर झूठ बोल रहे हैं और मैं उन पर मानहानि का केस करूंगा।