शिमला: रामपुर बस हादसे में 28 की मौत, 10 घायल

0

एमबीएम न्यूज, शिमला।। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर के खनेरी के पास गुरुवार सुबह 9 बजे एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई। इस मामले में अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जिनमें 18 पुरुष, 9 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। मृतकों के परिजनों को दस-दस हजार रुपये फोैरी राहत राशि के रूप में दिए गए हैं।

उपायुक्त शिमला रोहन चन्द ठाकुर ने बताया कि हादसे में घायल हुए 10 व्यक्तियों में से चार को इन्दिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला रेफर किया गया है। 21 मृतकों की पहचान की जा चुकी है, 07 शवों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। 19 शव, परिजनों को सौंपे जा चुके हैं और 09 शव, शवगृह में रखे गए हैं।

दुर्घटना के बाद उपमण्डलाधिकारी रामपुर डा. निपुन जिंदल के नेतृत्व में सीआईएसएफ, सिविल डिफेन्स एजेंसीज़ और होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा सुन्नी से एनडीआरएफ की टीम रामपुर के लिए भेजी गई है। सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा पीड़ितों के परिजनों को शव ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। रोटरी क्लब द्वारा परिजनों को भोजन व अन्य सहायता की व्यवस्था की गई।

मृतकों की सूची पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है।)