एडवेंचर स्पोर्ट्स इवेंट्स को आगे बढ़ाते हुए जिला हमीरपुर के कुछ उत्साही युवकों की टीम द्वारा ” हिल क्लब ” के बैनर तले “MOTOTHRILL… 2015 ” का आयोजन किया गया। उब्बड़ खाबड़ रास्तों तीखी उतराई कीचड से सने ट्रैक पर हुए इस बाइक राइडिंग के महामुक़ाबले में कई युवाओं ने अपने ज़ोहर दिखाए। हमीरपुर के चंगेर इलाके में बहने वाली पुंग खड्ड के उबड़ खाबड़ ट्रैक से लेकर पानी से होते हुए घने चीड़ के जंगलों के बीच से प्रतिभागियों को लगभग 55 किलोमीटर का ट्रैक तय करना था।
पुंग खड्ड के पानी से पार पाते हुए प्रतिभागी |
आयजकों ने पुरे ट्रैक को विभिन्न भागों में बांटा था जिनमे 1 . एन्चैंटिंग पुंघ – 8 किलो मीटर 2. डेडली पुंघ 7 किलोमीटर धोला धार क्लाइंब और चीड़ के जंगलों से होता हुआ जंगल रम्बल सबसे कठिन बाधाये थी।
राइडर्स के करतब और सर्पीली रास्तों पर गजब के बैलन्स देख कर दर्शक हैरान रह गए। कुल्लू के अमित कपूर ने इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर हमीरपुर के अनूप गुलेरिया रहे वहीँ तीसरे स्थान पर अनूप गुलेरिया के ही भाई अंकित गुलेरिया ने झटका। अन्य प्रतिभागियों में ईशान राणा , रिजुल शर्मा, रिशु चड्ढ़ा , उमंग , अरुण मेहता का प्रदर्शन भी दर्शनीय रहा।
मुकाबले के लिए तैयार साहसी बाइकर |
विजेता अमित कपूर को 12000 कैश एवं चमचमाती ट्रॉफी से समान्नित किया गया। वही रनर्स आपस को 5000 नगद इनाम एवं ट्रॉफी दी गयी। हिल क्लब के प्रेजिडेंट आकाशदीप एवं सचिव नवीन ठाकुर ने इन हिमाचल से बातचीत में बताया की अगले साल इस से भी बेहतर एवं कठिन terrain में इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। बतौर आकाशदीप हिमाचल प्रदेश में इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए क्योंकि यहाँ की परिस्थितियां साहसिक स्पोर्ट्स के लिए बहुत उपयुक्त है।
ट्रॉफी के साथ विजयी कैंडिडेट |
दर्शकों में आये हुए नौजवान तबके से नवीन ठाकुर ने अपील करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन ख़ास सुरक्षा प्रबंधों के साथ विशेष बाइकों से किये जाते हैं। इन्हे घर आदि पर कोशिश न करें।