बीजेपी के विधायकों को चिढ़ाने के लिए सदन में नाचने लगे वीरभद्र

0

शिमला।।

हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में गुरुवार को बीजेपी द्वारा हंगामा किए जाने के बीच मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने डांस करना शुरू कर दिया। बीजेपी विधायकों द्वारा बार-बार हंगामा किए जाने से तंग आकर उनका विरोध करने के लिए वीरभद्र ने यह अनोखा तरीका आजमाया।

In Himachal को फेसबुक पर फॉलो करें

कुछ दिन पहले शिमला में वीरभद्र के बेटे विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई थी। इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी विरोध कर रही थी। शोर-शराबा थमता न देख मुख्यमंत्री बीजेपी के विधायकों की नारेबाजी की लय पर हाथ नचाते हुए हिमाचली नाटी के अंदाज में झूमने लगे। यह देख तमाम विधायक, पत्रकार और दर्शक खिलखिलाने लगे।

फाइल फोटो

इसके बाद माहौल हल्का-फुल्का सा रहा। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमने ने भी वीरभद्र पर कई चुटकियां लीं। उन्होंने कहा कि मुझे पंजाबी आती है और यकीन है कि कुछ दिनों में आपको भी आने लगेगी। दरअसल कुछ रोज पहले ही वीरभद्र सिंह के बेटी अपराजिता की शादी पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाती से हुई है।