एचआरटीसी ने दिवाली से पहले मालभाड़े में की कटौती, ये हैं नई दरें

    0
    2
    तस्वीर सांकेतिक है

    शिमला।। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने दिवाली से पहले मालभाड़े में कटौती की है। हालांकि, इस संबंध में जारी अधिसूचना में सिर्फ एक क्लॉज़ में बदलाव कर दरें बदलने का जिक्र किया गया था, जिससे यह भ्रम फैल गया कि अब यात्रियों को अपने बैग, बैगेज या अन्य सामग्री पर भी शुल्क देना होगा।

    इसके बाद एचआरटीसी की ओर से स्पष्टीकरण देकर बताया गया कि नई दरें सिर्फ अतिरिक्त कमर्शियल चीज़ों की ढुलाई के लिए है और यात्री पहले की तरह अपने साथ अधिकतम तीस किलो तक के व्यक्तिगत सामान या किसी भी आकार के बैग, बैगेज या बक्से निशुल्क ले जा सकते हैं।

    जिन सामग्रियों को छूट मिली हुई है, उसके अतिरिक्त किसी बैग, बैगेज या बॉक्स  में ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम,  ड्राई फ्रूट, नए बर्तन, कॉस्मेटिक आइटम, होजरी आइटम, मेडिसन या मेडिकल उपकरण ले जाने की दरें बदली गई हैं। यात्रियों के साथ या बिना यात्री के इन चीज़ों को भेजने की नई दरें पहले की दरों के मुकाबले कम हैं और इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी कर जानकारी दी गई है।

    इस संबंध में आप नीचे एचआरटीसी की ओर से जारी स्पष्टीकरण देख सकते हैं।