90 दिनों के अंदर हो पुलिस भर्ती पेपर लीक होने की जांच: सुक्खू

0

हमीरपुर।। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समित के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच 90 दिन के अंदर पूरी करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ‘बेचारे मुख्यमंत्री’ करार देते हुए आरोप लगाया कि इस मामले में भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों से लेकर पुलिस कर्मचारियों की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए।

सुक्खू ने कहा कि अब तक की जांच से कांग्रेस पार्टी असंतुष्ट है। उन्होंने कहा कि सीबीआई को तीन महीने के अंदर दूध का दूध और पानी का पानी करने के बाद सच जनता के सामने रखना चाहिए।

हमीरपुर पहुंचे सुक्खू ने कहा कि यहां लोगों का जोश देखकर लगता है कि सरकार ने हमीरपुर की अनदेखी है और जनता इसका जवाब देने के लिए तैयार है।