धर्मशाला।। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज बाहरवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट घोषित किया है। कुछ देर बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध हो जाएगा। जहाँ विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 92.77 फीसदी रहा है। परिणाम के तहत कुल 100799 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 93,438 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि 5220 फेल हो गए हैं। इसके अलावा 702 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि आठ बिंदुओं को आधार मानकर रिजल्ट बनाया गया है। जो छात्र फेल हुए हैं या जिन्हें कम्पार्टमेंट आई है उनके लिए अगस्त माह में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे वो छात्र अपना परिणाम बेहतर करने के लिए दोबारा परीक्षा दे सकेंगे।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त राज्य मुक्त विद्याल (एसओएस) की बारहवीं कक्षा का परिणाम अलग से घोषित किया जाएगा।