शिमला। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के लिए नया उड़नखटोला आने वाला है। मुख्यमंत्री के लिए आने वाला नया उड़नखटोला यानी हेलीकॉप्टर 24 सीटर होगा। अभी सीएम जयराम ठाकुर जो हेलीकॉप्टर इस्तेमाल कर रहे हैं वो छह सीटर है। अब जाहिर है कि हेलीकॉप्टर बड़ा आएगा तो किराया भी ज्यादा होगा। अभी जयराम ठाकुर जिस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं उसका किराया दो लाख रुपए प्रति घंटा है और नए 24 सीटर उड़नखटोले का किराया 5 लाख 10 हजार रुपए प्रति घंटा रहेगा।
नया हेलीकॉप्टर एमआई-171 ए2 स्काई वन कंपनी का है। इसे पांच साल के लिए लीज पर लिया जाएगा। कंपनी के साथ इस हेलीकॉप्टर के लिए जीएडी यानी सामान्य प्रशासन विभाग ने एमओयू भी साइन कर लिया है। इससे पहले पवन हंस कंपनी के हेलीकॉप्टर की सेवाएं सरकार ले रही थी, लेकिन वो करार खत्म हो गया है।
सीएम साहब का नया उड़नखटोला रशिया से दिल्ली पहुंच चुका है। अब इसका एक टेस्ट ड्राइव होगा और हरी झंडी मिलते ही हेलीकॉप्टर एमआई-171 ए2 सरकार की खिदमत में हाजिर कर दिया जाएगा।
अब ऐसा नहीं है की सीएम साहब और उनके मंत्री संग अधिकारी ही अपने दौरों के लिए इस बड़े उड़नखटोले की सवारी का लुत्फ उठाएंगे। जरूरत पड़ने पर जनजातीय इलाकों, बर्फबारी और प्राकृतिक आपदा के दौरान भी इसका इस्तेमाल मदद के लिए किया जाएगा।