शिमला।। पिछले कुछ दिनों से अपमाजनक भाषा इस्तेमाल करने वाले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती को बीजेपी ने संभवत: अपना स्टार प्रचारक बना लिया है। अपमानजक शब्दों के इस्तेमाल पर पार्टी की ओर से कोई नसीहत शायद उन्हें नहीं मिली है। गुरुवार को तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक सत्ती का बचाव करते नजर आए।
पहले सोशल मीडिया की टिप्पणी के बहाने राहुल गांधी को मां की गाली पढ़ने, फिर प्रियंका गांधी को लेकर अभद्र ढंग से टिप्पणी करने और फिर विरोधियों की बाजू काटकर हाथ में देने के बाद सतपाल सत्ती ने शिमला में सुरेश कश्यप के नामांकन के बाद फिर शब्दों के तीखे तीर छोड़े। उन्होंने महागठबंधन को ‘चंडाल चौकड़ी’, मोदी को ‘शिव’ और कांग्रेस से जुड़े लोगों को ‘राक्षसी प्रवृति के लोग’ कह दिया।
सत्ती ने यहां तक कह दिया, “कांग्रेस के लोग सत्ता से हटते हैं तो मछली की तरह छटपटाते हैं, उनके महीने बंद हो जाते हैं।” मंच से सत्ती ने यह भी कहा कि मैं कहता हूं तो मीडिया के लोग नाराज हो जाते हैं। सुनें, क्या कहा उन्होंने।
उधर हैरानी की बात यह है कि अक्सर शांत और मर्यादित ढंग से बात कहने के लिए पहचान रखने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी सतपात सत्ती का बचाव करते नजर आए। उन्होंने कहा कि यह देखना चाहिए कि शुरुआत किसकी तरफ से हुई और ऐसे में गुस्सा आना स्वाभाविक है। हालांकि उन्होंने संयम बरतने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्ती की भाषा पर ध्यान नहीं दे रहे, इससे चर्चा हो रही है कि पार्टी प्रदेश में इस तरह के अमर्यादित प्रचार को बढ़ावा देकर वोट बटोरने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। पार्टी के कार्यकर्ता पहले से ही सत्ती के भाषण के बचाव में कांग्रेस के विधायक रहे नीरज भारती की टिप्पणियों का जिक्र कर रहे थे। मगर अब वरिष्ठ नेता भी इसी तर्ज पर कह रहे हैं कि पहले यह सिलसिला कांग्रेस की ओर से शुरू हुआ था।