शिमला।। मंडी शहर में बुधवार को खेली गई होली की जहां पूरे देश में तारीफ हुई, आज शिमला के रिज में होली के दौरान हुड़दंग देखने को मिला। कुछ युवक होली खेलते हुए आपस में भिड़ गए।
वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव की कोशिश की तो वो भी हिंसक व्यवहार की चपेट में आकर जख्मी हो गए।
दि नॉदर्न पोस्ट के पेज पर शेयर वीडियो में पुलिसकर्मी की नाक से खून बहता नजर आ रहा है-
रिज पर होली खेल रहे युवक आपस मे भिड़े, पुलिस आई बीच मे उन की भी कर दी पिटाई
Northern Post ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಗುರುವಾರ, ಮಾರ್ಚ್ 21, 2019