भारतीय वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमानों ने PoK में जैश के अड्डों पर गिराए बम

0

नई दिल्ली।। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में करवाई की है। अंबाला से उड़े मिराज विमानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन किए बिना नियंत्रण रेखा के उस पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है।

इस घटनाक्रम की जानकारी सबसे पहले पाकिस्तान की ओर से आई। पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि भारतीय विमानों ने सीमा का उल्लंघन किया, जिसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना के दखल के बाद भारतीय विमानों को वापस लौटना पड़ा, जाते-जाते वे पेलोड (बम) गिरा गए।

मगर भारतीय मीडिया में वायुसेना के सूत्रों के हवाले से कुछ ही देर में खबरें आ गईं कि यह आतंकी ठिकानों पर किया गया हमला था। हालांकि पाकिस्तान ने तस्वीरें शेयर करके कहा है कि भारतीय विमानों ने बम ऐसी जगह गिराए जो खाली थी।

वहीं भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया है कि ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद इंडियन एयर फोर्स ने नियंत्रण रेखा पार करके जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े कैंप को तबाह किया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “देश की रक्षा के लिए बहुत ज़बरदस्त क़दम उठाया है सेना ने और सेना को इस तरह का क़दम उठाने की छूट प्रधानमंत्री मोदी जी ने दी थी. अब सेना के पीछे पूरा देश खड़ा है।”

बता दें कि पुलवामा की घटना में जवानों के शहीद होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी गई है। इस समय दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक हलचल तेज है।