रंग लाया सीएम जयराम का ‘राइजिंग हिमाचल’, आ रही हैं हजारों जॉब्स

0

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के बाद बड़े पैमाने पर नौकरियां पैदा होने वाली हैं। जून माह में हिमाचल में158 कंपनियां निवेश के लिए आ सकती हैं। इन कंपनियों को हिमाचल में आने से क़रीब 39 हजार 450 पदों पर रोजगार पैदा होगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनवरी माह के आखि़र में बेंगलुरु और हैदराबाद गए थे जहां राइजिंग हिमाचल कार्यक्रम के तहत रोड-शो के साथ-साथ बड़े निवेशकों से मुलाक़ात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई बड़े निवेशकों के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए थे। अब ये कंपनियां हिमाचल में क़रीब 16 हज़ार 856 करोड़ निवेश करेंगी।

इन कंपनियों के आने से हिमाचल में औद्योगिक विकास तो होगा ही, नौकरियां भी पैदा होंगी। जानें, किस क्षेत्र में कितना निवेश होगा, कितना रोजगार पैदा होगा।