शिमला नगर निगम बैठक में बीजेपी पार्षद और डेप्युटी मेयर में भिड़ंत

शिमला।। हिमाचल की राजधानी शिमला में नगर निगम की बैठक में भारतीय जनता पार्टी की पार्षद आरती चौहान और डेप्युटी मेयर राकेश शर्मा के बीच बहस हुई और हालात ऐसे हो गए कि पार्षद हाथापाई पर उतारू हो गईं।

दरअसल आरती चौहान ने एक अफसर की ऑडियो क्लिप वायरल होने का मामला उठाते हुए कहा कि अधिकारी की जांच हो और उनका ट्रांसफर किया जाए। उन्होंने कहा कि मेरे पास ऑडियो है जिसमें मेयर और आयुक्त के खिलाफ गलत कॉमेंट किए गए हैं।

इसके बाद पार्षदों ने मामले की जांच करवाने औऱ अधिकारी को हटाने का प्रस्ताव पारित किया। इस बीच डेप्युटी मेयर राकेश शर्मा ने कहा कि अधिकारी को अपना पक्ष रखने का मौका मिलना चाहिए।

मगर आरती को डेप्युटी स्पीकर का बात करने का ढंग पसंद नहीं आया और वह भड़क गईं। लहजे पर आपत्ति उठाते हुए वह डेप्युटी मेयर की और बढ़ चलीं। बीच बचाव करने कुछ लोग उतरे और आखिर में सदन स्थगित करना पड़ा।

वीडियो देखें.

SHARE