हिमाचल के राज्यपाल के लिए आई ‘एक करोड़’ की कार

0

शिमला।। अक्सर सादगी की बात करने वाले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपने लिए बेहद महंगी कार खरीदी है। राजभवन के लिए हिमाचल सरकार के पैसे से ली गई इस कार की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।

चूंकि राजभवन के लिए इस तरह की व्यवस्थाओं का जिम्मा हिमाचल सरकार को करना होता है, ऐसे में यह रकम हिमाचल के खजाने से चुकाई गई है।

वैसे तो मर्सेडीज़ की इस कार की कीमत 86 लाख है मगर बताया जा रहा है कि ऑन रॉड इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये पड़ जाएगी। इस तरह से ये हिमाचल सरकार की ओर से खरीदी गई अब तक की सबसे महंगी कार है।

गौरतलब है कि प्रदेश मन्त्रिमण्डल ने राज्यपाल के लिए कार खरीदने की स्वीकृति दी थी। इसके बाद राजभवन ने अपनी पसंद की कार खरीद ली।

वैसे तो राज्यपाल कम खर्च में कृषि, गरीबी, किसानों और आम लोगों की समस्याओं के लिए बड़ी संवेदनशीलता दिखाते हैं मगर सोशल मीडिया में उनके लिए इतनी महंगी कार खरीदने की आलोचना हो रही है।