Site icon In Himachal | इन हिमाचल

मिलिए आवाज और अदाओं से जादू बिखेरने वाली प्रेक्षा राणा से

इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल प्रदेश की प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य ‘इन हिमाचल’ एक नया सेग्मेंट शुरू कर रहा है। ‘शिखर पर नजर’ यानी कामयाबी का लक्ष्य रखने वाले हिमाचलियों को हम मंच देंगे। कला, संस्कृति, विज्ञान, शिक्षा, राजनीति और समाज सेवा से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में कुछ कर दिखाने की चाहत रखने वाली प्रतिभाओं के बारे में बताया जाएगा।

अगर आपमें भी कुछ खास करने का इरादा तो अपने काम के वीडियो, तस्वीरें या अन्य दस्तावेज हमें हमारी ईमेल आईडी inhimachal.in @ gmail.com पर भेज दें।

नाम- प्रेक्षा राणा
उम्र- 21 वर्ष
जन्मस्थान- गग्गल, कांगड़ा
लक्ष्य- सिंगिंग, ऐक्टिंग और मॉडलिंग

‘शिखर पर नजर’ के तहत आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं प्रेक्षा राणा से। 21 साल की प्रेक्षा राणा ने मिस हिमालय पेजंट 2017 का खिताब जीता था। धर्मशाला के पास गग्गल की रहने वालीं प्रेक्षा इंग्लिश लिटरेचर में बीए कर रही हैं। उनका ख्वाब है- सिंगिंग, ऐक्टिंग और मॉडलिंग में करियर बनाना। प्रेक्षा का इंस्टाग्राम अकाउंट है, जहां पर वह अपनी मॉडलिंग की तस्वीरें, गाने, ऐक्टिंग और विभिन्न तरह का कॉन्टेंट डालती हैं। नजर डालें।

Exit mobile version