Site icon In Himachal | इन हिमाचल

#Kiki चैलेंज के बदले हिमाचली लेकर आए #Naati चैलेंज

इन हिमाचस डेस्क।। पिछले दिनों कीकी चैंलेंज काफी वायरल हुआ था जिसमें लोग ड्रेक के गाने पर डांस कर रहे थे। इसमें उन्हें कार से उतरना होता था और मंद रफ्तार से चल रही कार के साथ-साथ नाचते हुए चलना था।

भारत में बहुत से लोगों ने इस चैलेंज को लिया और सोशल मीडिया पर अपने वीडियो डाले। इनमें सेलिब्रिटीज़ से लेकर आम आदमी शामिल थे।

मगर इस खतरनाक चैलेंज के खिलाफ कई राज्यों की पुलिस ने अडवाइजरी भी जारी की क्योंकि इससे हादसे होने की आशंका बनी रहती है।

बहरहाल, इस चैलेंज का क्रेज उतार पर है मगर एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें हिमाचल के कुछ लड़के नाटी डाल रहे हैं। हालांकि वे ड्रेक के गाने ‘इन माइ फीलिंग्स’ पर ही डांस कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। देखें:

नोट: पाठकों से अनुरोध है कि वे इस तरह का कोई काम न करें जिससे उनकी और अन्य लोगों की जान खतरे में पड़े।

Exit mobile version