Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

सूर्यग्रहण कुछ ही देर में, भूलकर भी न करें ये काम वरना होगा नुकसान

सूर्यग्रहण की पहले की तस्वीर

इन हिमाचल डेस्क।। रविवार सुबह 9.16 बजे से सूर्य ग्रहण लगने वाला है। भारत में सुबह 10 के बाद ही लोग सूर्यग्रहण देख पाएँगे। उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में ये ग्रहण रत्न जड़ित अंगूठी जैसा दिखाई देगा क्योंकि सूरज को चंद्रमा 98.6% तक ढक देगा। यह साल का पहला और आखिरी सूर्य ग्रहण है। लेकिन इस नज़ारे को देखने के लिए की गई छोटी सी भी गलती आपको बहुत नुक़सान पहुँचा सकती है।

कैसे है खतरनाक
आप सोचिए कि सूर्य की किरणें इतनी ताकतवर होती हैं कि हम इससे करोड़ों किलोमीटर दूर होने के बावजूद गर्माहट महसूस कर सकते हैं। इसीलिए, सूर्यग्रहण के दौरान भूलकर भी लंबे समय तक सूरज की ओर न देखें वरना आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।

सूर्य की किरणों में मौजूद पराबैंगनी या अल्ट्रावायलेट किरणें रेटिना में पहुंचकर उन कोशिकाओं को जला सकती हैं जो रोशनी के प्रति संवेदनशील होती हैं। ध्यान दें, आंखों के रेटीना में पेन रीसेप्टर यानी दर्द को महसूस करने वाली कोशिकाएं नहीं होतीं। इसलिए आपको पता नहीं चलेगा कि कब इन्हें नुकसान पहुंच गया।

इसी कारण अगर कोई लंबे समय तय सूर्य को देखता है तो उसकी आंखें हमेशा के लिए खराब हो सकती हैं। कई बार लोग अंधे हो जाते हैं तो कुछ को धुंधला दिखाई देने लगता है।

फिर कैसे देखें नजारा
बहुत बार लोग आंखों में गहरा चश्मा लगाकर भी ग्रहण देखने की कोशिश करते हैं। ध्यान दें, बहुत बार ऐसा करने के बावजूद आंखों को नुकसान पहुंचता है। इसलिए पहले से ही स्पेशल सूर्यग्रहण के लिए मिलने वाले चश्मे खरीदकर रखने चाहिए जो सूरज की 99 प्रतिशत रोशनी रोक देते हैं और आपको सूर्यग्रहण दिखाई देता है। एक सोलर फिल्टर भी आता है जिसे आप दूरबीन आदि में लगाकर सुरक्षित ढंग से सूर्यग्रहण देख सकते हैं।

इससे भी बेहतर ये होगा कि आप अपनने कैमरा स्पार्टफोन को सूरज की ओर फ़ोकस करें। ध्यान रहे, ख़ुद सूरज की ओर न देखें। फिर स्क्रीन पर दिख रहे सूरज वाले चमकदार हिस्से पर टैप करें। इससे एक्पोज़र ऑटो फ़ोकस होगा और आप स्क्रीन पर सूरज ग्रहण देख पाएँगे। आप इसका फ़ोटो भी ले सकते हैं। बहुत बार कैमरे के लेंस पर बनने वाली फ़ोटो की रिफ्लेक्श में भी सूर्यग्रहण देखा जा सकता है। नीचे की तस्वीर देखें-

इसके अलावा, पिनहोल व्यूअर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सूरज की रोशनी कार्डबोर्ड का एक बॉक्स बनाकर कागज पर प्रॉजेक्ट की जाती है। आप कैसे घर पर ही उपलब्ध चीज़ों से पिनहोल व्यूअर बना सकते हैं, जानने के लिए ये वीडियो देखें-

Exit mobile version