Site icon In Himachal | इन हिमाचल

नादौन: क्वॉरन्टीन सेंटर में रखे युवक की व्यथा जो अब पछता रहा है

अनिरुद्ध शर्मा, नादौन क्वॉरन्टीन सेंटर से।। मैं 42 दिन मैं बेंगलुरु में अपने कमरे में बंद रहकर क्वॉरन्टीन रहा। हिमाचल सरकार ने लोगों को वापस लाने की अच्छी पहल की है मगर आगे क्या? क्या आपको लगता है कि वापस ला देने भर से आपकी जिम्मेदारी खत्म हो गई? कृपया देखिए क्वॉरन्टीन सेंटर की हालत क्या है। ये बदहाल है, कोई कैसे यहां रह सकता है। अब मुझे लगने लगा है कि वापस आने का फैसला मेरी बेवकूफी थी।

हमें सिद्धार्थ कॉलेज नादौन में रखा गया है जहां नहाने तक के लिए जगह नहीं है। वॉशबेसिन और टॉयलट जाम हो रहे हैं। हमें इमारत से बाहर भी निकलने नहीं दिया जा रहा, गेट को बंद कर दिया गया है। हमें पतले से गद्दे, एक चादर और कुछ चीजें दी हैं जिनका कोई मतलब नहीं है। हम यहां क्या करेंगे?

Image: Anirudh Sharma

चार्जिंग करने की सुविधा नहीं है। कैंपसे के सभी कमरों को बारी-बारी चेक किया और फिर जहां प्लग काम करते मिले, वहां मोबाइल चार्ज करने के लिए बारी का इंतजार करना पड़ता है। कमरों में सिगनल भी नहीं आता। अपने माता-पिता को फोन करके बता भी नहीं सकते जो हमारे बारे में सोचकर परेशान हैं। बस हम एक-दूसरे के मास्क लगे चेहरों को देखते रहते हैं।

एक कमरे में कम से कम 10 लोग हैं। अगर इनमें से एक को भी कोविड 19 हो तो पूरा कैंपस संक्रमित हो सकता है। क्या इस तरह से आप खुद या किसी को क्वॉरन्टीन करेंगे? जहां हम ठहराए गए हैं, वहां फर्श तक का ढंग से साफ नहीं किया गया। ब्रश करते समय लोग पास-पास खड़े होते हैं, खुले में थूमते हैं। ऐसे कैसे सोशल डिस्टैंसिंग बनेगी? इन हालात में मैं कैसे सुरक्षित रहूं?

Image: Anirudh Sharma

हम घर लौटने की उम्मीद लेकर आए थे। अगर आप हमें क्वॉरन्टीन ही करना चाहते है तो ढंग की सुविधाएं भी दीजिए। हमें ऐसा अहसास तो मत करवाइए कि हमने घर लौटकर गलती कर दी। हम कैदी नहीं है और हमारे साथ कैदियों जैसा सलूक करना बंद करिए।

हमे खाना भी ढंग से नहीं दिया जा रहा। वहा उन्होंने बेंच रखा है जिसपर वे डिस्पोज़ेबल प्लेट रखते है और खाना डाल देते हैं। फिर वे हमें कहते हैं कि इस खाने को लेकर अपनी सीट पर जाकर खाइए। यह किस तरह की तहज़ीब है?

Image: Anirudh Sharma

और पुलिसवालों के रवैये से मुझे लगने लगा है कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि मै ं पराये शहर में कैसे जिंदा रहा होऊंगा। उन्होंने मान लिया है कि हम लोगों को कोरोान है। वे हमसे 15 फुट दूरी से बात करते हैं। कोई बिल्डिंग के आसपास भी नहीं फटकता। वे कैंपस के बाहर एक छोटी सी दुकान पर बैठकर कोरोना पेशंट मान लिए गए लोगों का शो देखते रहते हैं। क्या यही तरीका है हमारे साथ व्यवहार का? वे कहते हैं कि उन्हें सिर्फ़ यह देखना है कि कोई बिल्डिंग से बाहर न निकले।

या तो हमें सुविधाएं दीजिए या फिर घर भेज दीजिए। मुझे पता है कि अपना ख्याल कैसे रकना है। मैं गंभीरता से ये बात कह रहा हूं और सरकार को इस बारे मे ंसोचना चाहिए। मैं हिमाचल इसलिए लौटा हूं ताकि संकट की इस घड़ी में अपने प्रियजनों के साथ समय बिता सकूं। इसलिए नहीं कि कोरोना से मरना था यहां आकर।

(अनिरुद्ध नादौन के रहने वाले हैं और बेंगलुरु से लौटे हैं। उन्होंने अपनी व्यथा फ़ेसबुक पर डाली है और ‘इन हिमाचल’ को भी बताया कि क्वॉरन्टीन सेंटर की हालत क्या है। उन्होंने बताया कि अव्यवस्था का आलम यह है कि लोग अगर एक भी व्यक्ति वाक़ई कोरोना संक्रमित हो तो वह बाक़ी स्वस्थ लोगों को संक्रमित कर देगा। उनका कहना है कि बाथरूम में नहाने की सही व्यवस्था नहीं है और पानी रुक जाने बीमारियाँ फैलने का ख़तरा है। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों की संख्या ज़्यादा है जबकि टॉयलट भी कम हैं। वह बताते हैं कि वह सिर्फ़ अपनी बात कह रहे हैं और इस पर भी लोग उन्हें उलाहनाएं दे रहे हैं कि क्या आपको फ़ाइव स्टार होटल में ठहरा दिया जाए। अनिरुद्ध ने कहा कि उन्हें क्वॉरन्टीन किए जाने से दिक़्क़त नहीं है, वह तो चाहते हैं कि अनहाइजीनिक माहौल में स्वस्थ व्यक्ति भी किसी दूसरे से संक्रमित न हो जाएं और क्वॉरन्टीन किए जाने का मक़सद ही ख़त्म न हो जाए।)

इन हिमाचल के लिए अपनी मर्ज़ी से कुछ डोनेट कीजिए

आप जानते हैं कि ‘इन हिमाचल’ किसी भी सरकार, संगठन, कंपनी, पार्टी या व्यक्ति से सीधे विज्ञापन नहीं लेता। इससे हमें अपने कॉन्टेंट को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाए रखने में मदद मिलती है। अगर आपको इन हिमाचल का काम पसंद है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी मर्ज़ी से कुछ भी रक़म हमें डोनेट करें। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस स्वतंत्र पोर्टल को चलाए रखने और अच्छा कॉन्टेंट आप तक पहुँचाते रहने में मदद करेगा।

डोनेट करने के लिए यहाँ पर टैप या क्लिक करें

‘इन हिमाचल’ पिछले 6 सालों से हिमाचल प्रदेश में न्यू मीडिया के माध्यम से स्वतंत्र पत्रकारिता कर रहा है।  आपका छोटा सा सहयोग भी हमारी टीम के लिए बड़ा प्रोत्साहन होगा।

Exit mobile version