Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

सर्दियां लंबी खिंचने से सेबों की पैदावार पर असर

शिमला।।

सर्दियां लंबी खिंच जाने की वजह से हिमाचल प्रदेश के सेब इंडस्ट्री पर नुकसान के बादल मंडरा रहे हैं। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में हर साल सेबों का करीब 3,500 करोड़ रुपये का कारोबार होता है। मगर इस बार लगातार हो रही बारिश और ओले वगैरह गिरने की वजह से पैदावार में कमी देखने को मिली है।


सर्दियां लंबी खिंच जाने की वजह से सेब का आकार छोटा रह जाता है। जाहिर है, इससे बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा ओले गिरने और तेज बारिश होने से भी नुकसान हो जाता है। सर्दियां बढ़ने की वजह से पेड़ों को सही पोषण नहीं मिल पाता है, जिससे पैदावार घट जाती है।

हिमाचल के किसान आस लगाए बैठे हैं कि कब धूप निकले और उन्हें थोड़ी राहत मिले।

Exit mobile version