Site icon In Himachal | इन हिमाचल

Himachal Assembly Election 2022 का महा Exit Poll, देखें

इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में कुछ ही घंटे बाकी हैं। लेकिन इससे पहले एक्जिट पोल्स आ गए हैं। विभिन्न एजेंसियों एवं मीडिया संस्थानों द्वारा करवाए गए पोल्स इस तरह से हैं। गौरतलब है अभी तक आए पोल्स में सिर्फ एक ही एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं जबकि अन्य सभी में बीजेपी का पलड़ा थोड़ा सा भारी दिखाया जा रहा है।

सिर्फ एक ही संस्थान ने किसी की स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाई है और वह है टाइम्स नाउ, जिसने बीजेपी को 38 सीटें आने का अनुमान लगाया है। वहीं टुडेज़ चाणक्य ने बीजेपी और कांग्रेस को बराबर स्थिति में रखा है। दोनों की सीटें 33-33 बताते हुए अनुमान लगाया है कि दोनों की सीटों में सात ऊपर नीचे हो सकती हैं।

सर्वे बीजेपी कांग्रेस आप अन्य
Times Now 38 28 0 2
P-MARQ 34-39 28-33 0-1 0
India Today 24-34 30-40 0 4-8
News X 32-40 27-34 0 0
JAN KI BAAT 37 29 0 2
Zee 38 23 4 3
BARC 35-40 20-25 0-3 1-5
MATRIZE 35-40 26-31 0 0-3
C-VOTER 33-41 24-32 0 0-4
Today’s Chankya 33 (±7) 33(±7) 2 (±2)

अभी तक के इन एग्जिट पोल का औसत निकालें तो बीजेपी को 37, कांग्रेस को 29, AAP और अन्य को 1-1 सीटें आने का अनुमान है।

Exit mobile version