Site icon In Himachal | इन हिमाचल : In Himachal delivers the latest news, insightful views, and policy analysis in Himachal Pradesh. Join our platform to stay informed and hold politicians and officials accountable as a vigilant civilian watchdog.

हिमाचल उपचुनाव Exit Poll: मंडी समेत सभी सीटों पर कांटे की टक्कर

इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल प्रदेश में मतदान संपन्न हो चुका है। एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद हो चुका है। चुनाव के नतीजे दो नवंबर को आएंगे। उस दिन स्पष्ट हो जाएगा कि जनता ने किसपर विश्वास जताया। लेकिन तब तक कयासों और अटकलों का दौर जारी रहने वाला है। इसी बीच इन हिमाचल ने अपने सहयोगियों और प्रदेश के कुछ अन्य पोर्टल्स व समाचार पत्रों के लिए काम करने वाले पत्रकार बंधुओं की मदद से सभी क्षेत्रों में लोगों का मूड भांपने की कोशिश की।

इसके लिए हमने विभिन्न स्थानों पर मतदान करने वाले लोगों से संपर्क साधा। हमारे सहयोगियों ने कुछ मतदाताओं से सामने बात की तो अधिकतर से फोन और वॉट्सऐप जैसे माध्यमों से बात की और पूछा कि उन्होंने किसके पक्ष में मतदान किया। बहुत सारे लोग ऐसे भी थे जिन्होंने हमें यह नहीं बताया कि उन्होंने वोट किसे दिया।

जिन लोगों ने हमें जानकारी दी, उनकी संख्या बहुत सीमित थी। सैंपल का साइज सीमित होने के बावजूद कुछ अंदाजा लगाने में हमें कामयाबी तो मिली मगर यह भी स्पष्ट हुआ कि किसी भी सीट पर किसी भी पार्टी या उम्मीदवार को एकतरफा समर्थन नहीं मिल रहा। ऐसे में बहुत संभव है कि चुनाव के वास्तविक नतीजे कुछ और भी हों।

वास्तविक नतीजे मंगलवार को आ जाएंगे और यह एग्जिट पोल भी उसी कसौटी पर परखा जाएगा। तब तक देखें, हमें प्रदेश के कुछ मतदाताओं ने क्या जानकारी दी।

 

मंडी लोकसभा सीट

क्रमांक पार्टी उम्मीदवार मत प्रतिशत
1 बीजेपी ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर 49.05 %
2 कांग्रेस प्रतिभा सिंह 47%
3 अन्य 3.05%

 

जुब्बल कोटखाई

क्रमांक पार्टी उम्मीदवार मतदान प्रतिशत
1 कांग्रेस रोहित ठाकुर 42 %
2 निर्दलीय चेतन बरागटा 41.5 %
3 बीजेपी नीलम सरैइक 13.5 %
4 अन्य 3%

 

फतेहपुर

क्रमांक पार्टी उम्मीदवार मतदान प्रतिशत
1 बीजेपी बलदेव ठाकुर 36%
2 कांग्रेस भवानी सिंह पठानिया 34%
3 निर्दलीय राजन सुशांत 27%
4 अन्य 3%

 

अर्की 

क्रमांक पार्टी उम्मीदवार मतदान प्रतिशत
1 बीजेपी रतन सिंह पाल 46%
2 कांग्रेस संजय अवस्थी 43.5%
3 अन्य 10.5%
Exit mobile version