Site icon In Himachal | इन हिमाचल

वीरभद्र ने कहा- मैं नहीं लड़ूंगा, मैंने चुनाव की राजनीति छोड़ दी है

इन हिमाचल डेस्क।। मंडी से चुनाव लड़ने के कयासों के बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह ने कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ‘नहीं, नहीं। मैंने चुनाव की राजनीति छोड़ दी है। मेरा फर्ज है, मैं जाकर प्रचार करूंगा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने का प्रयास करूंगा।’ उन्होंने ये बातें न्यूज 18 हिमाचल से बातचीत में कही।

वीरभद्र ने कहा कि हमीरपुर से ऐसा उम्मीदवार होना चाहिए जो भाजपा के कैंडिडेट को हराए और यह काम नौजवान ही कर सकता है। उन्होंने दोहराया कि अभिषेक राणा हमीरपुर से उपयुक्त उम्मीदवार है। वहीं उनसे जब पूछा गया कि क्या उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह मंडी से चुनाव लड़ सकते हैं, तो उन्होंने कहा- ये तो हाई कमान को सोचना चाहिए था। मगर इससे पहले कि वह बात पूरी करते, वीडियो में एक कट है।

सुक्खू पर निशाना
वीरभद्र सिंह ने कहा कि मंडी, कांगड़ा और शिमला सीट जीतेंगे और हमीरपुर भी जीतेंगे अगर सही कैंडिडेट मिले। उन्होंने एक बार फिर पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा और कहा- हमीरपुर में बड़ी राजनीति हो रही है। सुक्खू प्रेजिडेंट नहीं रहे मगर टिकट के मामले में गड़बड़ी कर रहे हैं।

पूर्व सीएम ने कहा कि लोकल आदमी को जिताना आसान है, नए आदमी को जिताना मुश्किल होता है। कांगड़ा लोकसभा सीट के बारे में जब सवाल पूछा गया कि कांग्रेस को यहां से किसे टिकट देना चाहिए तो इसके बाद वीडियो में कट है और फिर वीरभद्र बोलते हुए दिखाई देते हैं- सुधीर शर्मा को। इस पर रिपोर्टर ने पूछा- आप मानते हैं कि सुधीर को दिया जाना चाहिए टिकट। इस पर वीरभद्र बोले- आएगा ही वो।

 

Exit mobile version