शिमला।। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सेहत थोड़ी बेहतर है। अब उन्हें आईजीएमसी से छुट्टी मिल गई है। हाथ और पैरों में सूजन आने के बाद उन्हें आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया था।
अस्पताल में उनके कई टेस्ट किए गए जिनकी रिपोर्ट सामान्य बताई गई थी।डॉक्टरों का कहना था कि सूजन भी कम हुई है। अब वीरभद्र सिंह ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर डाली गई पोस्ट में कहा है कि अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्होंने शुभकामनाओं के लिए समर्थकों और प्रदेशवासियों का धन्यवाद भी अदा किया।
बता दें कि आईजीएमसी में विभिन्न स्पेशलिस्ट डॉक्टर लगातार वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग कर रहे थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत सत्ता और विपक्ष के कई नेता उनका हाल जानने के लिए आईजीएमसी पहुंचे थे।