Site icon In Himachal | इन हिमाचल

पालमपुर: युवा कर्मचारी ने कॉलेज में बनाए TikTok वीडियो, सस्पेंड

पालमपुर।। टिकटॉक के लिए एक कर्मचारी ने कथित तौर पर कॉलेज परिसर में ही वीडियो बनाए। इसके अलावा वह लड़कियों के साथ गानों पर डांस करता, हाथ पकड़कर डायलॉग बोलता भी नजर आ रहा है। आरोप है कि ये छात्राएं हैं और कॉलेज में वीडियो शूट किए गए। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।

जब ये वीडियो फेसबुक पर वायरल हुए तो सेल्फ फाइनेंसिंग के तहत रखे गए इस कर्मचारी को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई। कुछ अखबार लिखते हैं कि कांगड़ा जिले के शहीद कैप्टन विक्रम बतरा कॉलेज पालमपुर में एक कर्मचारी ने कॉलेज में शराब की बोतल लहराकर और कॉलेज की लड़कियों के हाथ में हाथ डालकर टिकटॉक वीडियो बनाए।

जब ये वीडियो वायरल हुए तो कॉलेज प्रबंधन के हाथ भी लग गए। प्राचार्य ने कॉलेज की सलाहकार समिति के साथ बैठक कर कर्मचारी को फिलहाल निलंबित कर दिया। इसकी जांच के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी गई है। अगर किसी तरह के नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो कर्मचारी को बर्खास्त किया जा सकता है। यह मामला अनुशासनहीनता की श्रेणी में आ सकता है अगर ये वीडियो कॉलेज में ऑन ड्यूटी बनाए जा रहे थे।

Exit mobile version