कांगड़ा।। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के बेटे तिलक राज का अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया।
इस अवसर पर हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी। लोगों में आतंकी संगठनों और पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में रोष देखने को मिला। भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।
शहीद के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, सांसद शांता कुमार, खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर, डीसी कांगड़ा संदीप कुमार, एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
शहीद की पत्नी को मिलेगी नौकरी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहीद तिलक राज की पत्नी को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया। साथ ही गांव के स्कूल को शहीद के नाम रखने और इसका दर्जा मिडल से राजकीय उच्च पाठशाला करने की घोषणा की।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह सक्षम है और पुलवामा आतंकी हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।