Site icon In Himachal | इन हिमाचल

कांग्रेस ने सत्ती का वीडियो एडिट करके रची साजिश: रणधीर

शिमला।। मंच से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए गाली पढ़ देने वाले हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष से सफाई देते नहीं बन रही। जहां वह खुद कह रहे हैं कि उन्होंने तो मिसाल देने के लिए किसी और का कमेंट पढ़ा था, वहीं भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने इसे कांग्रेस की साजिश ही बता दिया।

भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा है कि ‘कांग्रेस पार्टी षड़यंत्र के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के भाषण के दौरान कहे शब्दों को विडियो ऐडीटिंग के सहारे तोड़-मरोड़ कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।’

गौरतलब है कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उससे सत्ती भी इनकार नहीं कर रहे। मगर रणधीर शर्मा इसे एडिटेड बता रहे हैं। बता दें कि वायरल वीडियो में मां की गाली वाले जिस अभद्र कॉमेंट को सत्ती ने मंच से भरी जनसभा में पढ़ा, सत्ती को वह कॉमेंट खुद रणधीर शर्मा ने ही पढ़ाया था।

इस बात का जिक्र उस वीडियो में खुद सत्ती ने ही किया था। नीचे वीडियो देखें-

मगर अब रणधीर ने इसे कांग्रेस की साजिश बताते हुए कहा है कि ‘कांग्रेस की कोशिश प्रदेश में गलत परंपरा की शुरुआत करना है, जो बेहद शर्मनाक और निन्दनीय है।’

कोटरोपी भूस्खलन पर टिप्पणियां कर फंसे डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय शर्मा

Exit mobile version