चंबा।। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के राख में चरस के साथ पकड़े गए तस्कर के साथियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिस दौरान पुलिस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट वीडियोग्रफी कर रही थी, कथित तौर पर दो दर्जन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
जानकारी सामने आई है कि हमलावरों ने पुलिस के वाहन को नुकसान पहुंचाया और अपने साथी को लेकर फरार हो गए। इस मामले में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। पुलिस ने हमलावरों की गाड़ी भी अपने कब्जे में ली है। पुलिस ने तस्कर और उसके साथियों को ढूंढना शुरू कर दिया है।
पुलिस का कहना है कि संदिग्ध से 730 ग्राम चरस मिली थी। जिस दौरान छानबीन की जा रही थी, कुछ लोगों ने वहां आकर हमला कर दिया।
एसपी डॉक्टर मोनिका के हवाले से न्यूज 18 हिमाचल ने लिखा है कि एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।