कुल्लू।। हिमाचल प्रदेश में दो लोगों के अंतरंग पलों के लीक हुए वीडियो को शेयर करने और इसे लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणियां करने को लेकर कुल्लू पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इस वीडियो को लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस के गुप्तचर विभाग की साइबर क्राइम शाखा और कुल्लू पुलिस ने लोगों से कहा था कि इस तरह का कॉन्टेंट रखना और उसे शेयर करना अपराध है। इस चेतावनी के बाद यह कार्रवाई की गई है।
कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने अमर उजाला अखबार से केस दर्ज करने की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है।