Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

वन अधिकार कानून लागू न किए जाने के खिलाफ किन्नौर में प्रदर्शन

रिकॉन्ग पिओ।। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के जनजातीय मूल निवासी ने फॉरेस्ट राइट्स ऐक्ट 2006 को लागू न किए जाने के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। स्थानीय लोग राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की तैयारी में हैं। शनिवार को वे FRA के तहत विरोध प्रदर्शन करेंगे।

जिला वन अधिकार समिति किन्नौर के अध्यक्ष जिया लाल नेगी ने कहा कि वादे किए जाने के बावजूद राज्य सरकार ने FRA को लागू करने की दिशा में कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि लिप्पा गांव के 47 दावों को रिकॉन्ग पिओ की डिस्ट्रिक्ट लेवल कमिटी ने कानून को नजरअंदाज करते हुए खारिज कर दिया।

उनका कहना है कि डिस्ट्रिक्ट लेवल कमिटी के आदेश बताते हैं कि उसके अधिकारी FRA 2006 के प्रावधानों के आधार पर नहीं चल रहे। जिया लाल नेगी ने कहा है कि अकेले किन्नौर जिले में 3000 दावे अभी तक निपटाए नहीं गए हैं। ऐसे में लोग शनिवार को  ‘रिकॉन्ग पिओ चलो’ नारे के तहत बुलाए गए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं।

Exit mobile version