Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

हिमाचल सरकार ने बैन की ‘पद्मावत’ फ़िल्म: मीडिया रिपोर्टस

शिमला।। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती, जिसका नाम अब पद्मावत हो गया है, चर्चा है कि 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। मगर जानकारी सामने आई है कि हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार ने इस फिल्म पर रोक लगाने का फैसला किया है। ‘टाइम्स नाउ‘ ने यह खबर दी है कि हिमाचल की नई सरकार लगातार इस फिल्म को बैन करने को लेकर दबाव में थी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस संबंध में कहा है, “मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता. इस पर चर्चा होगी। फिल्म विवादित है। मैं कला का सम्मान करता हूं लेकिन लोगों की भावनाओं के आहत होने की बात आती है तो इसपर विचार किया जाना चाहिए और चर्चा होनी चाहिए।”

बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से फिल्म को लेकर अभी तक कोई लिखित आदेश सामने नहीं आया है। इस फिल्म राजस्थान ने पहले ही बैन लगाया हुआ है और वहां पर भी बीजेपी की ही सरकार है। इस तरह के फैसले बता रहे हैं कि सरकारें किस तरह से कुछ संगठनों के दबाव में आ रही हैं। इससे पहले मंडी से बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भी फिल्म का विरोध किया था।

Exit mobile version