Site icon In Himachal | इन हिमाचल

क्या युवा सांसद पर महिला नेता के आरोपों की खबर वाली कटिंग सच्ची है?

इन हिमाचल डेस्क।। सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक खबर को कटिंग के रूप में शेयर कर रहे हैं जिसमें दावा किया गया है कि हिमाचल प्रदेश भाजयुमो इकाई की एक युवती ने पार्टी के एक युवा सांसद के खिलाफ शिकायत भेजी है कि उन्होंने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया है।

इस खबर में दावा किया गया है कि ‘युवती की शिकायत के आधार पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। यही नहीं, आगे दावा किया गया है कि जिस सांसद पर आरोप लगा है, उनका कहना है कि यह नड्डा और मुख्यमंत्री की साजिश है उन्हें बदनाम करने की।’

इस कटिंग को शेयर करने वाले लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर वह युवा सांसद कौन है, भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए।

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कटिंग को पंजाब केसरी की बताया जा रहा है। बहुत छोटे से कॉलम में लिखी गई इस खबर के आखिर में गॉसिपगुरु का यूआरएल Gossipguru.in दिया गया है और नीचे पंजाब केसरी ईपेपर लिखा हुआ है।

क्या यह कटिंग वाकई पंजाब केसरी की है?
सवाल उठता है कि पंजाब केसरी मे वाकई कुछ ऐसा छपा था? कटिंग के नीचे 10 फरवरी लिखा हुआ है। जब हमने ईपेपर चेक किया तो वाकई उसमें ‘दिल का मामला है’ शीर्षक से छापी गई राजनीतिक हलचल के आखिर में ‘और अंत में…’ हेडिंग के साथ छापा गया है। आप भी यहां क्लिक करके देख सकते हैं।

पंजाब केसरी के ईपेपर का स्क्रीनशॉट

यह कैसी गॉसिप?
त्रिदीब रमण नाम के शख्स को बाइलाइन दी गई है, साथ में उनकी तस्वीर लगी है और लिखा गया है- मिर्च मसाला। आखिर में जो गॉसिपगुरु का यूआरएल दिया गया है, उसे खोलने पर पता चलता है कि वह भी लेखक त्रिदीब रमण का ही पोर्टल है, जिसमें वह गॉसिप्स लिखते हैं। उन्होंने अपने पोर्टल की पंचलाइन दी है- स्पाइसी ऐंड जूसी द पॉलिटिकल कानाफूसी।

गॉसिप यानी बकवास बातें या निंदा करते हुए कानाफूसी करना, भले बात में दम हो या नहीं, भले वह अफवाह ही हो। ऐसा लगता है कि पंजाब केसरी ने त्रिदीब रमण के लिखे को ब्लॉग के रूप में प्रकाशित करता है। ऐसे में यह तो सच है कि ऐसी खबर के रूप में गॉसिप पंजाब केसरी पर छपी है मगर इसमें लिखी गई बातों में क्या सच्चाई है, ये पंजाब केसरी या उसके गॉसिप गुरु ही बेहतर जानते होंगे। मगर हिमाचल प्रदेश में सोशल मीडिया पर लोग कयास लगाते हुए इस कटिग को शेयर कर रहे हैं।

Exit mobile version